NMH NEWS नीमच। जिले की मनासा पुलिस ने चैकिंग पॉइंट लगाया। तलाशी के दौरान पुलिस के देख वैगनआर कार चालक भागने लगे। पुलिस ने वेगनआर कार का पीछा कर डोडाचूरा की तस्करी करते दो युवकों को गिरफ्तार किया।
मनासा थाना प्रभारी शिवकुमार यादव ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा मारुती वेगनआर कार आरजे 09 सीए 5110 से 43 किलो 735 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त कर दो युवक को गिरफ्तार किया गया है। 28 नवंबर को वाहन चैकिंग व वारंटी तलाश के दोरान एक वेगनआर कार आरजे 09 सीए 5110 का चालक पुलिस वाहन को देखकर अल्हेड फंटे से शासकीय अस्पताल के सामने कच्चा रास्ते तरफ कार भगाने लगा। शंका होने पर उक्त कार का पीछा किया तो कार चालक ने कार को रोड के साइड में पलटी खिला दी। जिसे हमराह फोर्स की मदद से चालक व उसके साथ बैठे व्यक्ति को-वेगनआर कार से बाहर निकाला। आरोपी से नाम पता पूछने पर अपना नाम नानालाल पिता ईश्वरलाल पाटीदार उम्र 30 साल निवासी काजलीखेड़ा व साइड में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम शांतिलाल पिता लक्ष्मीनारायण पाटीदार उम्र 32 साल निवासी ग्राम सुपड़ा का होना बताया व कार की तलाशी लेने पर दो प्लास्टिक के कट्टों में 43 किलो 735 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा पाया गया। जिसे विधिवत जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों से डोडाचूरा के संबंध में पूछताछ जारी है।