नीमच। उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने शनिवार को नीमच नगर पालिका के कांग्रेस पार्षद के पति को सवा लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। रिश्वत निर्माणाधीन बिल्डिंग में MOS का उल्लंघन पर कार्रवाई नहीं करवाने और शिकायत उठाने के नाम पर ली जा रही थी।
दरअसल शिकायतकर्ता नकुल जैन पिता नंदकुमार जैन निवासी राजस्व कॉलोनी ने 14 नवंबर को उज्जैन लोकायुक्त में शिकायत की थी जिसमें बताया था कि पार्षद रानी मसूदी और उसके पति साबिर मसूदी द्वारा डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है इसके बाद सवा लाख की रिश्वत देना फाइनल हुआ। ओर लोकायुक्त की टीम ने आज 125000 की रिश्वत देते हुए निर्माणाधीन बिल्डिंग में पार्षद पति साबिर मसूदी को रंगे हाथों पकड़ा। उज्जैन लोकायुक्त के डीएसपी सुनील तालान ने बताया है कि MOS का उल्लंघन पर कार्रवाई नहीं करने और शिकायत उठाने के नाम पर पर रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिस पर रिश्वत देते साबिर मसूदी को रंगे हाथों पकड़ा। इसके साथ कांग्रेस पार्षद रानी मसूदी को भी आरोपी बनाया गया है। दोनों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1981 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है।