पाइपलाइन डालने के दौरान मिट्टी धसी, वेल्डिंग करने वाला व्यक्ति मिट्टी में दबा, 2 घंटे के बाद निकाला सुरक्षित बाहर, दिलीप बिल्डकॉन कंपनी की लापरवाही

Harish Meena
2 Min Read

NMH NEWS नीमच।  जिले में दिलीप बिल्डकॉन कंपनी द्वारा जल जीवन मिशन अभियान के तहत पेयजल लाइन डाली जा रही है। गुरुवार को भी नीमच जिले के कुकड़ेश्वर नगर में पाइपलाइन डालने के दौरान एक बड़ा हादसा होते होते टला है दरअसल कुकड़ेश्वर नगर में मनासा रोड स्थित पुल के पास जल जीवन मिशन के तहत दिलिप बिल्डकॉन कंपनी द्वारा पाइपलाइन डाली जा रही थी तभी कंपनी के एक व्यक्ति वेल्डिंग का कार्य कर रहा था।

विद्युत मोटर चोर गिरोह का पर्दाफाश, नाबालिक युवक देते थे चोरी की वारदात को अंजाम, सिटी पुलिस ने 4 नाबालिक को किया गिरफ़्तार

पाइपलाइन की खाई गहरी होने के चलते ऊपर से मिट्टी धस गई। इस दौरान पाइप को वेल्डिंग कर रहा UP निवासी राकेश पिता दीनानाथ लौहार उम्र 40 वर्ष मिट्टी में दब गया। इसके बाद मौके पर अपना-आपरी मच गई और उसे निकालने का प्रयास किया गया है। बताया जा रहा है कि करीब दो घंटे का समय राकेश नामक व्यक्ति को निकालने में लगा । मिट्टी में दबने की जानकारी कुकड़ेश्वर नगर में फैलने के बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई। रोड पर जाम के हालत बन गए। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों की मदद से 2 घंटे की मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाल दिया है। कहीं ना कहीं जल जीवन मिशन के तहत डाली जा रही पेयजल की पाइपलाइन में कंपनी द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। जिसके चलते यह पूरा घटनाक्रम हुआ है।

Share This Article
Leave a comment