नीमच शहर में खाद्य विभाग ने की कार्रवाई, 8प्रतिष्ठानों से लिए 10 नमूने, जांच के लिए भेजे जाएंगे भोपाल इन्दौर

Harish Meena
2 Min Read

नीमच। शहर में रविवार को खाद्य विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है 8 प्रतिष्ठानों से टीम ने 10 नंबर लिए हैं जिन्हें जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा दरअसल आगामी त्यौहारों को देखते हुए कलेक्टर हिमांशु चंद्र के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा ने शहर में 8 प्रतिष्ठानों से 10 सैंपल लिए हैं। खाद विभाग की टीम ने नीमच में जैन दुग्धालय तिलक मार्ग नीमच से एक नमूना मावा बर्फी , गोपी मिष्ठान भंडार तिलक मार्ग नीमच से एक नमूना मावा बर्फी ,गरीबी सेव एंड स्वीट्स तिलक मार्ग नीमच से एक नमूना मावा पेड़ा ,जगदीश मिष्ठान भंडार से एक नमूना मावा पेड़ा , गंगाराम हलवाई तिलक मार्ग नीमच से एक नमूना मावा,अन्नपूर्णा भोग तिलक मार्ग से एक नमूना रसगुल्ला ,मोहन मिष्ठान काटजू मार्केट से दो नमूने एक मावा व एक मलाई बर्फी , वृंदावन स्वीट्स विजय टाकिज चौराहा से एक नमूना मावा , इस तरह कुल 10 नमूने लिए हैं जिन्हे जाँच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल व इन्दौर भेजे जायेंगे , जाँच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

इस खबर की वीडियो खबर पाने और ऐसी ताजा अपडेट पाने के लिए लिंक पर क्लिक कर ग्रुप में जुड़े।https://chat.whatsapp.com/Ew6d0NyVmMN21PSTGNPxKu

 

Share This Article
Leave a comment