नीमच सिटी थाना क्षेत्र के किसान की मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी की कृषि उपज मंडी में मौत हो गई है। किसान अपनी बाइक पर लहसुन लेकर उसे बेचने गया था। जहा गश खाकर गिर गया है।
बताया जा रहा है कि नीमच सिटी थाना क्षेत्र मांगरोल चक निवासी किसान मदन सिंह पिता खुभान सिंह (74) की मौत हुई है। वे शुक्रवार सुबह बाइक से दो बोरी लहसुन लेकर पिपलिया कृषि उपज मंडी पहुंचे थे। वे कृषि मंडी के गेट पर प्रवेश के लिए बाइक लाइन में लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, इसी दौरान अचानक गश खाकर गिर गए। गेट पर तैनात मंडी सुरक्षा कर्मी नंदकिशोर वर्मा ने उठाकर अन्य किसानों के सहयोग से सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र पहुंचाया। जान चिकित्सकों ने उसे मर्द घोषित कर दिया प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक आने से मौत होने की संभावना जताई जा रही है। इस खबर की वीडियो खबर पाने और ऐसी ताजा अपडेट पाने के लिए लिंक पर क्लिक कर ग्रुप में जुड़े।https://chat.whatsapp.com/Ew6d0NyVmMN21PSTGNPxKu