नीमच। कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ दुराचार और हत्या की घटना को लेकर चिकित्सकों में आक्रोश है। नीमच जिला चिकित्सालय में भी चिकित्सकों ने अपना विरोध दर्ज कराया है चिकित्सकों ने 1 घंटे तक अपना काम बंद रखकर आक्रोश व्यक्त किया है। चिकित्सको ने बताया कि कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ दुराचार कर उसकी हत्या कर दी गई इसके विरोध में प्रदेश सहित जिले के चिकित्सकों में भी आक्रोश है। इसी को लेकर नीमच जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने 1 घंटे तक काम बंद रखकर हड़ताल की है चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के बाहर अपना विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान नो सेफ्टी नो ड्यूटी के नारे भी लगाए हैं। चिकित्सकों द्वारा 1 घंटे तक ओपीडी बंद रखी है। केवल इमरजेंसी सुविधा जारी रखी गई है चिकित्सकों का कहना है कि चिकित्सकों की सुरक्षा की मांग को लेकर वह चरणबद्ध आंदोलन करते रहेंगे।
इस खबर की वीडियो खबर पाने और ऐसी ताजा अपडेट पाने के लिए लिंक पर क्लिक कर ग्रुप में जुड़े।https://chat.whatsapp.com/Ew6d0NyVmMN21PSTGNPxKu