NMH NEWS नीमच/ मध्य प्रदेश में मंगलवार को तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं इसके बाद नीमच शहर में कोरोना पॉजिटिव मिलने की अपवाह फैल गई। व्हाट्सएप ग्रुप और कुछ मीडिया संस्थानों ने तीन कोरोना पॉजिटिव में से दो इंदौर और एक नीमच का मरीज बताया है। जबकि नीमच में कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है। अपवाह फैलने सेआमजन में हड़कंप मच गया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश प्रसाद ने नीमच कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना का खंडन किया है और तत्काल उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि समाचारो और व्हाट्सएप ग्रुप में प्रसारित जिले में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने संबंधित समाचार पूरी तरह से मिथ्या और गलत है नीमच जिले का निवासी कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है इस संबंध में विभाग को कोई भी अधिकृत सूचना उपलब्ध नहीं हुई है।
दरअसल जानकारी में सामने आया है कि जो तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं उसमें से एक कोरोना पॉजिटिव के रिश्तेदार नीमच में निवासरत हैं जिसके चलते कोरोना पॉजिटिव मिलने की अफवाह फैल गई है फिलहाल जिले में कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है। जिले से जुड़ी ऐसी अपडेट व जानकारी पाने के लिए लिंक पर क्लिक कर जुड़े NMH न्यूज के व्हाट्सएप ग्रुप में। https://chat.whatsapp.com/Ew6d0NyVmMN21PSTGNPxKu