जयश संगठन के बैनर चले आदिवासी समाज उत्तरा सड़कों पर, महापुरुषों का साइन बोर्ड उखाड़ने का किया विरोध, ज्ञापन सौंपकर आंदोलन की दी चेतावनी

Harish Meena
2 Min Read

नीमच के जीरन क्षेत्र में एक दिन पूर्व आदिवासी समाज और अन्य समाज में जमीन पर बोर्ड लगाने को लेकर विवाद सामने आया था इसके बाद प्रशासन ने उक्त बोर्ड को हटा दिया। जिसको लेकर आदिवासी समाज में आक्रोश है जयश संगठन के बैनर तले कई संगठनों के सदस्यों और आदिवासी समाज जनों ने शुक्रवार को सड़कों पर उतरकर विरोध किया है आदिवासी समाज जन शहर के शोरूम चौराहे से पैदल रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम दिया है जिसमें उन्होंने महापुरुष का बोर्ड पुनः स्थापित करने की मांग की है अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दिए।

ज्ञापन में बताया गया है कि महापुरुष का साइन बोर्ड को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया था और सामाजिक सौंदर्य बिगड़ने की कोशिश की गई थी इसके बाद पुलिस प्रशासन ने उपस्थित रहकर पुनः बोर्ड को स्थापित करवाया था और उसके बाद संगठन द्वारा लोकार्पण किया गया था लेकिन जीरन प्रशासन, पुलिस प्रशासन द्वारा बीती रात्रि में बिना नोटिस के बोर्ड को उखाड़ कर फेंक दिया है जिससे समस्त आदिवासी राणा पूजा भील के अनुयायी की धार्मिक भावना आहत हुई है इसी को लेकर आदिवासी समाज सड़कों पर उतरा और अपना आक्रोश व्यक्त किया है इस दौरान बड़ी संख्या में जिले भर के आदिवासी समाज जन उपस्थित रहे। ऐसी ताजा खबरेंपानी के लिंक पर क्लिक कर जुड़े व्हाट्सएप ग्रुप में।https://chat.whatsapp.com/K5FHiKtAihU7SsV5yjH5bW

Share This Article
Leave a comment