सकल ब्राह्मण समाज ने एसपी कार्यालय में दिया ज्ञापन, दरोगा की छवि धूमिल करने वाली महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Harish Meena
2 Min Read

NMH NEWS नीमच। जिले की जीरन नगर परिषद में दरोगा और महिला सफाई कर्मी के बीच हुए विवाद में ज्ञापनों का दौर जारी है। बीते दिनों आजाद समाज पार्टी द्वारा ज्ञापन दिया गया था। और दरोगा को पद से हटाने की मांग की थी किसी भी अब सकल ब्राह्मण समाज ने भी दरोगा के समर्थन में एक ज्ञापन दिया है जिसमें नगर परिषद के दरोगा की छवि धूमिल करने वाली और मारपीट करने वाली महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

ज्ञापन में सकल ब्राह्मण समाज ने बताया कि विगत 18 जुलाई को जीरन नगर परिषद की सफाई महिला कर्मचारी द्वारा जीरन नगर परिषद के दरोगा के पद पर कार्यरत कैलाश चंद्र भट्ट पर सुनियोजित तरीके से साजिश कर मारपीट की गई और उसका एक वीडियो बनाकर भी वायरल किया गया था जिसके संबध में महिला पर कार्रवाई करने के लिए एक आवेदन भी कर्मचारीयो और सीएमओ द्वारा थाना प्रभारी को दिया गया था। उसके बाद से महिला द्वारा झूठे आरोप लगाकर छवि को धूमिल करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है और अन्य संगठनों के माध्यम से ज्ञापन दिलवाए जा रहे हैं। और दरोगा को मानसिक तनाव दिया जा रहा है। सकल ब्राह्मण समाज ने ज्ञापन देकर छवि धूमिल करने व वीडियो वायरल करने पर महीला के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान बड़ी संख्या में सकल ब्राह्मण समाज के समाजजन उपस्थित रहे हैं। नीम /कांग्रेस पार्षदों का एक दल पहुंचा कलेक्ट्रेट, कलेक्टर से मुलाकात कर दिया ज्ञापन, नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ पर लगाएं नियम विरुद्ध कार्य करने के आरोप, क्या है पूरा मामला, विस्तार से पढ़े पूरी खबर…. https://nmhnews.com/madhya-pradesh-news/neemuch/bablu/5100/

Share This Article
Leave a comment