NMH NEWS नीमच। नगर पालिका के कांग्रेस पार्षदों का एक दल शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचा जहां कांग्रेस पार्षद दल में शामिल पार्षद योगेश प्रजापति, पार्षद प्रतिनिधि मोनू लोकस पार्षद प्रतिनिधि ओम दीवान पार्षद, प्रतिनिधि साबिर मसूदी ने कलेक्टर दिनेश जैन से मुलाकात कर दो शिकायती ज्ञापन दिए हैं। जिसमें उन्होंने कई गंभीर आरोप नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ पर लगाए हैं।
कांग्रेस पार्षद दल ने एक शिकायत पत्र मे बताया कि नगर पालिका के लगभग 20 पार्षदों द्वारा नगर पालिका अधिनियम की धारा 57 के तहत विशेष सम्मेलन बुलाने की मांग की गई थी जो 3 माह से अधिक समय बीत गया है लेकिन अब तक विशेष सम्मेलन नहीं बुलाया गया है जबकि नियमों के अनुसार 14 दिन में सम्मेलन को बुलाया जाना था। इसी को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ पर नियमों के विरुद्ध कार्य करने के आरोप लगाए हैं। जिसमें बताया कि निजी हित व आर्थिक हित के कारण नगर पालिका अधिनियम का पालन नहीं किया जा रहा है बल्कि अध्यक्ष द्वारा फाइले गायब करना सीएमओ एवं अध्यक्ष का कार्य कदाचरण की श्रेणी में आता है। अध्यक्ष और सीएमओ दोनों पर कार्रवाई करने व अधिनियम के तहत विशेष सम्मेलन बुलाने के लिए नगर पालिका को आदेशित करने की मांग की भी है।
दूसरे शिकायत पत्र में कांग्रेस पार्षद दल ने नगर पालिका द्वारा 29 जुलाई को बुलाए गए विशेष परिषद सम्मेलन को निरस्त करने की मांग की है कांग्रेस पार्षद दल ने आरोप लगाया है कि नगर पालिका अधिनियम एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था का पालन नहीं किया गया है विशेष सम्मेलन जो कि वर्तमान में जारी एजेंडा वितरण नियमों के विरुद्ध किया गया है। शिकायत में बताया गया है कि विशेष परिषद सम्मेलन को लेकर एजेंडा 25 जुलाई की शाम को 6:00 बजे के बाद वितरित किया गया है जबकि अधिनियम के अनुसार विशेष परिषद बैठक से पूर्व तीन कार्य दिवस सहित सात दिवस पूर्व एजेंडा वितरण होना आवश्यक है। जिस की फाइलों का अवलोकन किया जा सके। शिकायती ज्ञापन में विशेष सम्मेलन को निरस्त करने और पुनर्निमा अनुसार सम्मेलन बुलाने का आदेश जारी करने की मांग की गई है।