कुख्यात तस्कर कमल राणा को नीमच लेकर पहुंची राजस्थान पुलिस, न्यायालय में किया गया पेश, भारी पुलीस बल तैनात

Harish Meena
1 Min Read

NMH NEWS

नीमच। मध्यप्रदेश राजस्थान के कुख्यात तस्कर कमल राणा को मंगलवार को राजस्थान पुलिस नीमच लेकर पहुंची। कुख्यात तस्कर कमल राणा को एनडीपीएस के मामले में न्यायालय में पेश किया गया। इस दौरान भारी पुलीसबल तैनात रहा है। बता दे कि मध्य प्रदेश राजस्थान का मोस्ट वांटेड तस्कर कमल राणा को जयपुर की क्राइम ब्रांच ने कुछ माह पहले गिरफ्तार किया था। क्राइम ब्रांच ने कमल राणा सहित 5 को गिरफ्तार किया था। फरारी के दौरान तस्कर राणा पर मध्य प्रदेश और राजस्थान की पुलीस ने 70 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। नीमच जिले में भी तस्कर कमल राणा पर कई एनडीपीएस के मामले दर्ज है इसी को लेकर न्यायालय में पेशी पर कमल राणा को लाया गया है। जिले से जुड़ी ऐसी ताजा अपडेट पाने के लिए बने रहे हमारे साथ।https://chat.whatsapp.com/JLos3BbQL3JL9e3fmvcpCY

 

Share This Article
Leave a comment