गौचर की भूमि पर अवैध अतिक्रमण, ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग 

Bablu Kiloriya
1 Min Read

NMH NEWS 

नीमच।  जिले की अड़मालिया ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाली डासिया गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्रित होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने गोचर की भूमि को अवैध अतिक्रमणकर्ताओं से मुक्त करवाने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया है जिसमें उन्होंने बताया है कि गांव के समीप गोचर भूमि स्थित है जहां पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है और फसल को बो दिया है जिसके चलते अब उन्हें गाय भैंस को चराने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। और वह मवेशियों को एक स्थान पर ही बांधकर रखने को मजबूर हैं। इसके साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जब इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की गई तो हल्का पटवारी द्वारा उल्टा शिकायतकर्ताओं को शिकायत उठाने का दबाव बनाया गया इसलिए वह मजबूर होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे हैं जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर किरण को ज्ञापन देकर अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग की है इस दौरान डासिया ग्राम के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment