जावद पुलिस पर सोंधिया जाति पर अशोभनीय टिप्पणी करने का आरोप, समाजजनों ने एसपी को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग

Bablu Kiloriya
3 Min Read

बबलु किलोरिया, नीमच। जिले की जावद पुलिस पर सोंधिया जाति को कुख्यात जाति बताने के आरोप लगे है। जिसको लेकर सोंधिया राजपूत समाज में आक्रोश व्याप्त हैं। मामले को लेकर नीमच जिले के सोंधिया समाजजन सोंधिया राजपूत संगठन के बैनर तले एसपी अंकित जायसवाल से मिले और एक ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई है। वही इसी मामले को कांग्रेस के सुसनेर से विधायक भेरू सिंह बापू ने विधानसभा में उठाया है।

सौंधिया राजपूत समाज द्वारा दिए गए ज्ञापन बताया गया है कि विगत दिनों मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में आरोपी पर सफेमा की कार्रवाई में विवेचना के दौरान राजपूत समाज को तत्कालीन जीरन थाना प्रभारी द्वारा कुख्यात आपत्तिजनक शब्दावली से संबोधित किया गया था। एक बार फिर ऐसे ही शब्दावली का जावद थाना प्रभारी द्वारा एक अन्य प्रकरण में प्रयोग किया गया है। जिसको लेकर समाज जनों में आक्रोश है समाज जनों का कहना है कि सौंधियां राजपूत समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। इस तरह किसी भी व्यक्ति के द्वारा किए गए कृत के लिए समाज को उत्तरदाई ठहरना गलत है। और इस तरह के शब्दावली का प्रयोग करना अनुचित है इस मामले में एसपी से थाना प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पैराग्राफ से ऐसी शब्दावली को विवेचना से हटाने के लिए निर्देशित देने की मांग की गई है

इस मामले को लेकर सुसनेर के कांग्रेस विधायक भेरू सिंह बापू ने विधानसभा में प्रश्न उठाते हुए कहा कि मंदसौर के जगदीश देवड़ा जी के क्षेत्र में मेरी समाज को कुख्यात बताया है। नीमच जिले के जावद थाने पर 19. 6. 2024 को एक एफआईआर दर्ज हुई है जिसमें दोषी को सजा मिलनी चाहिए लेकिन अधिकारी ने एफआईआर के अंदर लिखा है कि उक्त आरोपी सोंधिया जाति समाज का है जो नीमच मंदसौर चित्तौड़गढ़ जिले के मादक तस्करी करने वाले कुख्यात जाती का सदस्य हैं। मेरी जाति को कुख्यात बताया गया है। जिस भी अधिकारी ने मेरी जाति को कुख्यात बताया है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। सोंधिया समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। समाज ने अकबर से भी समझौता नहीं किया है भूखे रहकर जंगल में रहना पसंद किया था। आपके अधिकारी उस जाति को कुख्यात बता रहे हैं। सुसनेर विधायक ने भी विधानसभा में प्रश्न उठाते हुए अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की।

Share This Article
Leave a comment