नीमच। कलेक्टर कार्यालय में दिव्यांग ज्योति सेवा संस्था के बैनर तले दिव्यांगजन एकत्रित होकर पहुंचे जहां पर उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को दिया है जिसमें उन्होंने दिव्यांगजन और वृद्धाजन की पेंशन को ₹600 से बढ़कर ₹1500 करने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया है किसरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में दिव्यांगजनों और वृद्ध जनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन ₹600 से बढ़कर ₹1500 यह प्रतिमाह देने का वादा किया था सरकार बनते ही ₹1500 प्रति माह देने का वादा निभाना था लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि सरकार 7 माह बाद भी दिव्यांगजन और वृद्धजनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन 600 से बढ़कर ₹1500 का लाभ नहीं दिया है जिसके चलते दिव्यांगजन और वृद्धजनों में निराशा और आक्रोश व्याप्त है ज्ञापन सौप कर मांग की गई है की मुख्यमंत्री तत्काल संज्ञान में लेकर दिव्यांगजनों और वृद्धजनों की पेंशन ₹1500 प्रतिमाह प्रदान करने के आदेश जारी करें। वही ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखने की मांग भी की गई है साथी चेतावनी दी गई है कि 20 जुलाई तक शासन प्रशासन के द्वारा सीएम से मिलने की अनुमति प्रदान न करने और पेंशन बढ़ाने की घोषणा न करने की दशा में 30 जुलाई को भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर दिव्यांगजनों द्वारा धरना प्रदर्शन करेंगे व थाली बजाकर अपनी मांगों को पूरा करने के लिए ध्यान आकर्षित करने का प्रयास भी करेंगे। इस दौरान जिले भर के दिव्यांगजन उपस्थित रहे हैं