मध्यप्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने एक बड़ी छापामार कार्रवाई की है जिसमें सटोरिया से 15 करोड रुपए कैश जप्त किए हैं। 7 देशों की विदेशी मुद्रा और 7 किलो चांदी भी जप्त की है पुलिस ने 500- 500 के नोटों की 3000 गड्डियां बरामद की है जिनको गिनने के लिए मशीने लगानी पड़ी है। इसके साथ ही पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें नीमच के चार आरोपी शामिल है।
मिली जानकारी अनुसार उज्जैन पुलिस को मुखबिर सूचना मिली थी कि कृष्णा पार्क और मुर्शीदीपुरा में बिल्डर पियूष चोपड़ा के घर पर गेमिंग और आईपीएल सट्टे का संचालन किया जा रहा है। जिसके बाद उज्जैन पुलिस ने छापामार कार्रवाई की पुलिस की छापे की सूचना मिलने के चलते मुख्य आरोपी पियूष चोपड़ा मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने जिन 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है उसमें से नीमच जिले के चार आरोपी शामिल है जिसमें रोहित पिता सुरजीत सिंह निवासी रेलवे कॉलोनी, गौरव पिता सूरजमल जैन निवासी कंचन नगर, मयूर पिता विजय जैन निवासी बघाना, आकाश मसीही पिता अजय मसीही निवासी मिशन अस्पताल के पास नीमच को गिरफ़्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने राजस्थान के निंबाहेड़ा निवासी हरीश पिता राजमल तेली और चार आरोपी जो कि पंजाब के लुधियाना के अलग-अलग क्षेत्र के निवासी है जिसमें गुरप्रीत सिंह, जसप्रीत सिंह, सतप्रीत सिंह, चेतन नेगी शामिल है। उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने लैपटॉप मोबाइल टीवी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जप्त किए हैं वह आरोपियों के पास एक नोट गिरने की मशीन भी मिली है।