नीमच। जिले के रामपुरा क्षेत्र में एक तेंदुए का आतंक जारी है। तेंदुए के आतंक से ग्रामीण भयभीत है। बुधवार की सुबह तेंदुए ने रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बेसला के समीप शौच के लिए जा रहे ग्रामीण पर हमला कर दिया जिसके कारण वह घायल हो गया जिसे इलाज के लिए रामपुरा अस्पताल लाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा के समीप ग्राम बैसला के पास जूना पानी में बुधवार की सुबह शोच के लिए गए धन्नालाल नामक व्यक्ती पर अचानक हमला कर दिया। जिसके चलते वह घायल हुए हैं। ग्रामीणों को जब धन्नालाल पर तेंदुए के हमले की सूचना मिली तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों ने धन्नालाल को तेंदुए से बचाया। और तत्काल उसे रामपुरा अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर उसका इलाज जारी है। बता दें कि पूर्व में भी इस क्षेत्र में कई मवेशियों को तेंदुआ शिकार बना चुका है वही तीन दिन पूर्व ग्राम रावली कुड़ी की सड़कों पर गांधी सागर रोड पर तेंदुआ घूमता दिखाई दिए जाने के कारण वन विभाग द्वारा टू व्हीलर वाहनों के आवागमन पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी गई थी। आज एक बार फिर तेंदुए ने घात लगाकर ग्रामीण पर हमला कर उसे घायल कर दिया जिसके कारण आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है गांव में इन दिनों तेंदुए के आतंक से ग्रामीण भयभीत है। दहशत का आलम यह है लोग अकेले जंगल या खतों पर काम करने से कतरा रहे है। लोगो का तेंदुए के आतंक के कारण जीना दुश्वार हो रहा है। जिले से जुड़ी ऐसी ही ताजा अपडेट और खबरें पाने के लिए नीचे दी गई लिंक से जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में।