पुलिस ने पकड़ी 40 लाख रुपए की कीमत की अवैध शराब, गुजरात में ले जाई जा रही थी शराब

Harish Meena
1 Min Read

नीमच। जीरन पुलिस टिम ने एक बड़ी कार्यवाही अंजाम दिया है । कंटेनर में स्किम बनाकर 40 लाख रुपये कीमती अवैध शराब गुजरात पहुँचने से पहले पकड़ी है। थर्टी फस्ट से पहले गुजरात में शराबी माहौल बनाने की तैयारी से पहले नीमच जिले में चंडीगढ़ से आई बल्क मात्रा में अँग्रेजी शराब जप्त किया गया है। जीरन थाना प्रभारी के एल दांगी ने बताया मंगलवार की रात्रि में टीम ने मुखबिर की सूचना पर से फोरलेन पर नाकाबंदी कर कंटेनर नम्बर एन एल 01 क्यु 1480 को रोका व तलाशी ली कंटेनर में स्किम बनाकर रखी गई अंग्रेजी शराब 246 पेटी अवैध शराब जप्त की धारा 34/2 आबकारी एक्ट में आरोपी चंपालाल पिता रामलाल ढाडी उम्र 40 वर्ष निवासी सेड़वा बाड़मेर राजस्थान व गोवर्धनलाल पिता जियाराम जाट उम्र 29 वर्ष निवासी सदर राजस्थान को गिरफ्तार किया जप्त शराब में आल सीजन 86 पेटी एमडी 130 पेटी ब्लेंडर 30 पेटी कुल 246 पेटी जप्त कर मामला जाँच में लिया।

Share This Article
Leave a comment