महू-नीमच हाइवे चलदु गांव के पास बनी पुलिया पर डिवाइडर से टकराकर मारुति वेन 50 फिट नीचे खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि वेन का ड्राइवर ओवरटेक करते हुए पुलिया पर टकरा गया। जिसके चलते वेन 50 फिट गहरी खाई में जा गिरा। वेन में 2 व्यक्ति सवार थे, जिन्हें मामूली चोंटे आई है।
वहीं, इस घटना को देखने के लिए एक ट्रक सवार ने हाइवे पर सड़क की बीच ट्रक को खड़ा कर दिया, जिसके कारण पीछे आ रही कारे खड़े ट्रक में जा घुसी और दोनों क्षतिग्रस्त हो गई। इन घटनाओं में वाहन क्षतिग्रस्त हुए लेकिन किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वेन को खाई से निकाला जा रहा है।
इस मामले में हरकिया खाल चौकी प्रभारी रामपाल राठौर ने बताया कि शाम 5 बजे चलदु पुलिया पर अनियंत्रित होकर एक वेन पुलिया की खाई में गिर गई। जिसमें सवार 2 लोगो को मामूली चोंटे आई है। जिनका प्राथमिक उपचार घर भेज दिया है। वहीं, इस घटना को देखने रुके ट्रक के पीछे 2 कार सवार टकरा गए, जिससे दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि इसमें भी किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।