MP Weather Update :- मौसम विभाग ने 28 जिलों के लिए जारी की ऑरेंज अलर्ट, मध्य प्रदेश के इन जिलो में होगी भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि

Harish Meena
3 Min Read

MP Weather Update :- मौसम विभाग ने एक बार फिर 28 जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है साथ ही 40 जिलों में ब्रज पास होने की संभावना जताई है जिसमें सागर भोपाल जबलपुर उज्जैन नर्मदा पुरम इंदौर ग्वालियर संभाग शामिल है वही इससे पहले दमोह सतना पंचमढ़ी रीवा उमरिया छिंदवाड़ा शिवपुरी उज्जैन खजुराहो जबलपुर रायसेन धार मंडला नर्मदा पुरम सिवनी में भी बारिश रिकॉर्ड की गई है

दो दिनों के भीतर होगी भारी बारिश
MP Weather Update :- मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री हो चुकी है जिसके बाद बारिश का दौर जारी है साथ मानसून सक्रिय होने के कारण मौसम विभाग ने अधिकांश जिलों के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है वहीं 2 दिनों के भीतर कुछ स्थानों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है जिसमें लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है वहीं मौसम विभाग ने 7 संभागों के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है साथ ही बृजपाल का भी एक पूर्व अनुमान लगाया है

ये भी पढ़े – Anganwadi Bharti :- 10वीं 12वीं पास वालो के लिए आंगनवाड़ी में निकली बंपर भर्ती, रिक्त 53000 पद

MP Weather Update :- मौसम विभाग का मानना है कि मध्यप्रदेश के साथ संभागों में भारी बारिश हो सकती है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग के अनुसार भोपाल सागर जबलपुर ग्वालियर उज्जैन इंदौर नर्मदा पुर संभाग में भारी बारिश हो सकती है वही बंगाल की खाड़ी और अरब सागर भी बारिश का दौर जारी है

मुसलाधार बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी
MP Weather Update :- मौसम विभाग ने गुरुवार को सागर भोपाल जबलपुर नर्मदा उज्जैन इंदौर ग्वालियर संभाग के लिए झमाझम बारिश की चेतावनी दी है वहीं सिवनी छिंदवाड़ा देवास अलीराजपुर और सीहोर में मौसम विभाग ने ओलावृष्टि की चेतावनी दी है वही मंडला सागर नर्मदा पुरम सिवनी और शिवपुरी में भी अतिवृष्टि हो सकती है

भारी बारिश के साथ ब्रिजपात की संभावना
MP Weather Update :- मौसम विभाग ने नरसिंहपुर बालाघाट छतरपुर सीडी रीवा सतना अनूपपुर उमरिया नीमच गुना मंदसौर बड़वानी उज्जैन सहित मांडला और करेली के लिए भारी बारिश के साथ ब्रिजपात की संभावना जताई है वही 28 जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है

 

ये भी पढ़े – एक बार फिर रिलीज हुई सुपर-हिट फिल्म, पहले दिन की कर सकती है 7 से 9 करोड़ का कलेक्शन, भूल भुलैया 2 के बाद इस फिल्म के दिखे हीरे-हिरोइन

ये भी पढ़े – स्वराज कंपनी नया ट्रेक्टर किया लोंच, 6 साल तक की मिलेगी वारंटी, बेहतर मायलेज के साथ कम कीमत में मिलेगा ये ट्रेक्टर

 

 

Share This Article
Leave a comment