NMH NEWS- नीमच में बीते दो दिनों में दो बसों के बड़े हादसे होते होते टले है। नीमच से चित्तौड़गढ़ जाने वाली मीनाक्षी बस और नीमच से जावी जाने वाली निलेश्वरी बस के बड़े हादसे होते-होते बचे हैं। हादसों में कहीं ना कहीं बस ड्राइवर की लापरवाही देखी जा रही है।
दरअसल गुरुवार को सुबह नीमच से जावी जा रही निलेश्वरी बस बोरखेड़ी के समीप असंतुलित होकर खाई में उतर गई। गनीमत रही कि बस एक पेड़ पर जाकर अटक गई जिसके चलते वह पलटी खाते खाते बच गई है। पेड़ के चलते कोई जनहानि नहीं हुई है बस में सवार यात्रियों में केवल चार लोगों को मामूली चोट आई है जिन्हें हॉस्पिटल भेजा गया है वहीं हादसे की सूचना मिलती ही तहसीलदार संतोष कुमार मौके पर पहुंचे।
इससे एक दिन पूर्व भी नीमच से चित्तौड़गढ़ चलने वाली मीनाक्षी बस ड्राइवर की लापरवाही से हादसे का शिकार होते-होते बची है। बस भाटखेड़ा फंटे से जावद फंटे तक निर्माणधीन सड़क पर कलेक्ट्रेट चौराहे के समीप ड्राइवर ने डायवर्सन किए गए रोड पर बस ना निकलते हुए निर्माणधीन रोड से बस निकाल ली। जिसके चलते बस एक तरफ से खिसकते हुए कीचड़ में धस गई। ओर पलटते पलटते बच गए। ड्राइवर की लापरवाही से बड़ा हादसा होते होते टला है बस कीचड़ में धसने के बाद दूसरी बस को मौके पर बुलाकर यात्रियों को अपने अपने गंतव्य तक पहुंचाया गया है। उसके पश्चात बस को जेसीबी के माध्यम से निकाला गया।
इस प्रकार दो अलग-अलग घटनाओं से परिवहन विभाग और बस ऑपरेटरों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यात्रियों को कहना है कि प्रशासन को लापरवाही बरतने वाले ड्राइवर पर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी जानलेवा गलतियां नहीं की जा
सके।

