7 साल की कराटे स्टार अनघा धाकड़ ने राज्य चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल, अब तक 6 स्वर्ण पदक अपने नाम किए

bablu
1 Min Read

NMH NEWS नीमच। कराटे की दुनिया में अनघा धाकड़ एक नया सितारा बनकर उभर रही है । 7 वर्षीय अनघा धाकड़ ने शाजापुर में आयोजित राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अनघा धाकड़ का कराटे करियर में यह छठा स्वर्ण पदक है, जिसने उनके माता-पिता और कोच सहित नीमच जिले का नाम गौरवान्वित किया है।

बता दें कि अनघा धाकड़ डॉक्टर दंपत्ति डॉ. लाड धाकड़ और डॉ. योगेंद्र धाकड़ की बेटी है। जिसने अपनी उम्र के बच्चों से कहीं ज्यादा परिपक्वता और कौशल दिखाते हुए जीत हासिल की। इस जीत के साथ अनघा ने अब तक दो राष्ट्रीय और दो राज्य स्तरीय स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं। अपनी सफलता का श्रेय अनघा अपनी कोच मीरा थापा व माता पिता को देती हैं, कोच के मार्गदर्शन में वह CRPF में प्रशिक्षण ले रही हैं। अनघा की ये जीत बताती है कि सही मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत से कम उम्र में भी बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है। अनघा का लक्ष्य अब भविष्य में और भी बड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जीत हासिल करना है।

Share This Article
Leave a comment