NMH NEWS नीमच। विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति जिला नीमच द्वारा राधे राधे महिला मंडल के सहयोग से यादेश्वर महादेव मंदिर धनेरिया रोड से कावड़ यात्रा निकाली गई। कावड़ यात्रा धनेरिया रोड, द्वारकापुरी कॉलोनी,शक्ति नगर कॉलोनी, होते हुए पुन यादेश्वर महादेव मंदिर पहुंची व प्रसादी वितरण कर समापन हुआ।त्रिवेणी संगम के जल से यदेश्वर महादेव का जलाभिषेक हुआ। इस अवसर पर जिला संयोजिका श्रीमती सुनीता चौधरी,जिला सहसंयोजीका श्रीमती उर्वशी रावत शाह, मीरा जोशी, सुमन शर्मा, यशोदा सांवलिया, त्रिवेणी चौधरी, सविता चौधरी ,गौरी नाथावत, सुनीता चौधरी, संतोष सांवलिया, सुनंदा यादव, नंदिनी अहीर शिवांगी, अहीर,अनीता राठौर, गंगाबाई राठौर, दीपिका कनेरिया, सीमा खत्री, संगीता सूत्रकार, चिंकी व अन्य मात्र शक्तियों उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मंदिर समिति अध्यक्ष श्रीमान प्रदीप अहीर का पूर्ण सहयोग रहा।कार्यक्रम में मातृशक्ति की संख्या 200 से अधिक रही।