नीमच में ठंड के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित, नीमच कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Bablu Kiloriya
2 Min Read

NMH NEWS नीमच। मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। नीमच जिले में कप कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। शीतलहर भी चल रही है। ऐसे में स्कूली बच्चे स्कूल जाने में परेशानी का सामना कर रहे थे। जिसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने नीमच जिले में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों के लिए दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर नीमच जिले की कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों की दो दिन की छुट्टी कर दी है जिसमें 15 जनवरी और 16 जनवरी का अवकाश घोषित किया गया। कलेक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश में लिखा गया है कि जिले में शीत ऋतु एवं तापमान में आई अत्यधिक गिरावट को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों की स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से नीमच जिले की कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के समस्त शासकीय/अशासकीय/सीबीएसई/आईसीएसई एवं समस्त बोर्ड से संबंध शैक्षणिक संस्थानों में दिनांक 16 जनवरी 2025 से 17 जनवरी 2025 शुक्रवार तक अवकाश घोषित किया जाता है कलेक्टर ने उक्त आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने की निर्देश दिए हैं।

बता दे की नीमच जिले में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है पिछले दो-तीन दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है और कोहरा गिर रहा है इसके साथ ही शीतलहर भी चल रही है। लगातार तापमान गिरने से लोगों का हाल बेहाल है कड़ाके की ठंड को देखते हुए कलेक्टर ने फैसला लिया और 2 दिन का अवकाश घोषित किया है।

पढ़े कलेक्टर का आदेश

Share This Article
Leave a comment