NMH NEWS नीमच। जिले के रामपुरा तहसील के अंतर्गत आने वाले खिमला ब्लॉक के किसान एकत्रित होकर गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्टर कार्यालय के गेट पर बैठकर धरना दिया है। इस दौरान तहसीलदार और डिप्टी कलेक्टर ने समझाइए लेकिन किसान कलेक्टर को ज्ञापन सपने पर अलग-अलग इसके पश्चात डिप्टी कलेक्टर किरण अंजना की समझाइए पर एडीएम लक्ष्मी गण को ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने खिमला ब्लॉक के किसानों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया है। ओर समाधान कि मांग की।
ज्ञापन में बताया गया है कि ग्रीन को कंपनी द्वारा अनुसूचित जनजाति एवं राजस्व भूमि के पट्टाधारी गरीब एवं अशिक्षित किसानों को बहला फुसलाकर उनकी जमीनों को दूसरी जगह भूमि देने का लालच देकर अधिग्रहण कर लिया है। जबकि किसानों की आजीविका कृषि से ही चलते हैं ऐसे में उनके सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है।इसके साथ ही कंपनी द्वारा अनुसूचित जनजाति के किसानों को 2 लाख रुपए दिए जा रहे हैं जबकि गैर अनुसूचित जनजाति के किसानों को 29 लाख रुपए प्रति एकड़ के मान से भुगतान किया जा रहा है।
ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि 7 दिन में समस्याओं का समाधान करे। दोषियों की खिलाफ कार्रवाई की जाए। अन्यथा कलेक्टर कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा और फिर भी समस्या का समाधान नहीं होने पर मुख्यमंत्री कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर ध्यान आकर्षण करवाएंगे। कलेक्टर कार्यालय में किसानों द्वारा करीब 1 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया है।