नीमच। कृषि उपज मंडी में मंगलवार को दोपहर 2:30 बजे के करीब किसानों ने हंगामा किया है। किसानों ने कृषि उपज मंडी का गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन किया है इस दौरान मौके पर आवाजाही को लेकर विवाद की स्थिति भी बनी है। दरअसल किसानों का आरोपी की नई कृषि उपज मंडी में अव्यवस्थाओं का अंबार है नई मंडी में किसानों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है ना ही किसानों के लिए भोजन की कोई व्यवस्था है इसके साथ ही किसानों को नीमच के समीप स्थित मंदसौर कृषि उपज मंडी से भी प्याज के कम दाम मिल रहे हैं। किसानों का आरोप है की नीमच कृषि उपज मंडी में मंदसौर मंडी से ₹1000 कम दाम मिल रहे हैं। किसानों ने मंडी का गेट बंद कर करीब 1 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया है सूचना मिलते ही मंडी निरीक्षक समीर दास मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाइश देकर गेट खुलवाया है मंडी निरीक्षक का कहना है कि किसानों को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है निर्माण कार्य चालू है। मंडी में किसी भी किसान को प्याज के दाम कम नहीं मिल रहे हैं व्यापारी किसान की उपज के अनुरूप बोली लग रहे हैं। जो प्याज अच्छी क्वालिटी का है उसका दाम 4000 से अधिक किसानों को मिल रहा है। जिन प्याज की क्वालिटी अच्छी नहीं है। उनकी नीलामी क्वालिटी के अनुसार व्यापारी द्वारा लगाई जा रही है।https://chat.whatsapp.com/Ew6d0NyVmMN21PSTGNPxKu