NMH NEWS नीमच। जिले के मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बरडिया जागीर में भादवा माता निवासी युवक की मौत के मामले में जयश संगठन के बैनर तले आदिवासी समाज जनों और पीड़ित परिजनों ने थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है। और हत्या के आरोप लगाते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल भादवा माता निवासी दशरथ भील कि बीते दिनों बरडिया जागीर में मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस प्रशासन उसे एक्सीडेंट बता रहा है और परिजन हत्या के आरोप लगा रहे हैं परिजनों ने बीते दिनों एसपी कार्यालय में भी ज्ञापन दिया। जिसमें रायसिंहपुरा निवासी गोपाल बंजारा पर हत्या के आरोप लगाए। परिजनों का कहना है कि उसके साथ दशरथ भील का पूर्व में विवाद था और विवाद वाले दिन भी दशरथ के पास गोपाल बंजारा का फोन आया था और परिजनों को भी सड़क हादसे की सूचना गोपाल बंजारा ने ही दी। परिजनों का कहना ही की उसके द्वारा एम्बुलेंस और हंड्रेड डायल को भी सूचना नहीं दी। और मामले में किसी भी प्रकार की शिकायत करने से मना किया है। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खगाले हैं। जिसमें दशरथ भील को कुछ लोग बाइक पर बैठकर घूमते हुए दिखाई दिए। इसी को लेकर जयस संगठन के बैनर तले समस्त आदिवासी समाजजनों ने परिजनों के साथ मनासा थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है सूचना मिलते ही मनासा एसडीओपी विमलेश उईके और थाना प्रभारी शिवकुमार यादव द्वारा परिजनों को समझाइए दी गई और मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है जिसके बाद विरोध प्रदर्शन खत्म हुआ है।