विद्युत विभाग में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारीयों ने कलेक्ट्रेट में दिया ज्ञापन, कर्मचारियों का बकाया वेतन का भुगतान और एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने की मांग

Bablu Kiloriya
2 Min Read

NMH NEWS नीमच। कलेक्टर कार्यालय में बुधवार को दोपहर 2। बजे के करीब विद्युत विभाग में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी बड़ी संख्या में एकत्रित होकर पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को दिया है। जिसमें उन्होंने आउटसोर्स कर्मचारी का सितंबर माह का बकाया वेतन का भुगतान करवाने की मांग की है।

ज्ञापन में कर्मचारियों ने बताया है कि वह सभी आउटसोर्स प्रदाय एजेंसी मेसर्स ऑल सर्विसेस ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के अधीनस्थ विद्युत विभाग में कार्य करते हैं। जिसके द्वारा वेतन का भुगतान काफी विलंब से किया जा रहा है। सितंबर माह का भुगतान भी 100% ना किया जाकर अल्प वेतन का भुगतान किया गया है। वेतन का भुगतान विलम से होने को लेकर कई बार कार्यपालन यंत्री नीमच सभाग को अवगत कराया है किंतु कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के चलते अभी तक निरंतर विलंबत्ता से ही भुगतान हो रहा है। इसके साथ ही एजेंसी द्वारा लगातार वेतन भुगतान में की जा रही गंभीर लापरवाही अनियमिता, श्रम कानून का पालन नहीं करने की जानकारी होने के बाद भी अधिकारियों ने विद्युत विभाग वितरण नीमच द्वारा पुन 2 वर्ष के लिए एजेंसी की अनुबंध अवधि बढ़ा दी है। ज्ञापन सौंपकर कर्मचारियों ने मांग की है कि सितंबर माह का बकाया भुगतान शीघ्र करवाया जाए। एजेंसी द्वारा बरती जा रही अनियमिता व लापरवाही और श्रम नियमों का उल्लंघन करने पर एजेंसी का अनुबंध निरस्त कर उसे ब्लैक लिस्ट किया जाए। इस दौरान बडी संख्या में विद्युत विभाग में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी मौजूद रहे हैं।

VIDEO NEWS -नीमच/ किसानों के लिए आफत बनकर उभरी बारिश, डीकेन, रतनगढ़, कंजार्डा, चौकड़ी सहित इन गांव में नदी नालों और सड़कों पर बही फसलें, किसानों ने मुख्यमंत्री से की यह मांग

Share This Article
Leave a comment