मध्य प्रदेश आजाद कोटवार कर्मचारी संघ ने कलेक्ट्रेट में दिया ज्ञापन, ग्राम कोटवारों के पारिश्रमिक में वृद्धि करने कीमांग

Bablu Kiloriya
2 Min Read

NMH NEWS नीमच। मध्य प्रदेश आजाद कोटवार कर्मचारी संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में कोटवार मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने एसडीम ममता खेड़े को एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम दिया है जिसमें उन्होंने कोटवारों के पारिश्रमिक में वृद्धि करने की मांग की है।

ज्ञापन में बताया गया है कि मध्य प्रदेश राजस्व विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा 01-10-2023 को पत्र जारी किया गया था इसके पालन में ऐसे कोटवार जिनके पास कोई सेवा भूमि नहीं है उनका मासिक पारिश्रमिक में ₹500 प्रति वर्ष वृद्धि की जाएगी तथा उक्त वेतन वृद्धि के आदेश छिंदवाड़ा अनूपपुर गुना दतिया जैसे जिलो में आदेश का परिपालन कर वेतन वृद्धि कर दी गई है किंतु नीमच जिले में आज दिनांक तक वेतन वृद्धि नहीं की जा रही है शहरी क्षेत्र के कोटवारों का वेतन समय पर भुगतान नहीं किया जाता है जिससे हर माह 30 तारीख को समय कोटवारों के वेतन का भुगतान किया जाए कोटवारों को भ्रत्य का कार्य करवाया जाता है तथा कार्य नहीं करने पर उनको कारण बताओं नोटिस दिया जाता है। कोटवारो से डाक का कार्य भी करवाया जाता है जिसका अलग से कोई शुल्क नहीं दिया जाता है जो स्वयं के व्यय पर कोटवार स्वयं करते हैं ज्ञापन सौंपकर जिले के समस्त भूमिहीन कोटवारों के मासिक परिश्रम में₹500 की वृद्धि किए जाने, कोटवारों से डाक का कार्य करने पर अलग से शुल्क का भुगतान करने की आदेश जारी करने की मांग की गई है। इस दौरान जिले भर के कोटवार उपस्थित रहे हैं

 

जिले की ताजा अपडेट पाने के लिए लिंक पर क्लिक कर ग्रुप में जुड़े।https://chat.whatsapp.com/LIEaUjMEi20EKSKr7UBnkJ

Share This Article
Leave a comment