नीमच सिटी पुलिस ने की कार्रवाई, जुआ खेलते नौ लोगों को पकड़ा, तीन मौके से हुए फरार

Bablu Kiloriya
3 Min Read

नीमच सिटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीती रात्रि में शक्तावत फार्म हाउस से सेदरिया के पास में अवैध रूप से जुआ खेलते नौ लोगों को पकड़ा है इसके साथ ही 27140 रुपए की नगद राशि भी जप्त की है।

सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सेमली चंद्रावत के आगे सेदारिया के पास स्थित शक्तावत फार्म हाउस करीब आठ नौ लोग जुआ खेल रहे हैं और हार जीत का दाव लगा रहे हैं जिसके बाद उप निरीक्षक गजेंद्र सिंह को फोर्स के साथ रवाना किया गया मूकबीर द्वारा बताए गए शक्तावत फार्म हाउस पर घेराबंदी कर तलाशी ली गई तो 10 से 11 लोग जुआ खेलते हुए पाए गए जिनमें से तीन व्यक्ति पुलिस को देखकर खेतों में भाग निकले हैं और शेष लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है। जिसमें एक मंदसौर में भाजपा का पार्षद भी बताया जा रहाहै।

पुलिस ने जुआ खेलते लोकेश पिता दया शंकर तेली उम्र 40 साल निवासी ग्राम तलाऊ थाना कुकडेश्वर, घीसालाल पिता अमर चन्द सुथार उम्र 56 साल निवासी हासपुर थाना मनासा. सन्तोष पिता कन्हैयालाल तेली उम्र 54 साल निवासी तलाऊ थाना कुकडेश्वर. पंकज पिता विजय कुमार जैन उम्र 43 साल निवासी स्कीम नं. 34 नीमच कैन्ट. शाहिद पिता मेहबुब खान उम्र 45 साल निवासी नयापुरा मन्दसौर. नोशाद पिता शाहिद खान उम्र 45 साल निवासी भोईवाडा मन्दसौर, गिरीश पिता सागरमल जैन उम्र 42 साल निवासी बडोट जिला आगर मालवा, आरीफ पिता साबीर एहमद उम्र 44 साल निवासी अरोरा कलोनी मन्दसौर, सहाम पिता बाबु खान उम्र 32 साल निवासी बडोद आगरमालवा को खेलते पकड़ा गया है। व जुआ खेलते मौके से हरीश पायलेट, आजम खान व शक्तावत फार्म हाउस का मालिक महावीरसिह फरार हो गए है। मंदसौर के नयापुरा निवासी शाहिद भाजपा का पार्षद बताया जा रहा है। पुलिस ने जारी की कब्जे से 27140 रुपए और 52 ताश के पत्ते जप्त कियाहैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ़ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीकृत कर लिया है। आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

  1. इस खबर की वीडियो खबर पाने और ऐसी ताजा अपडेट पाने के लिए लिंक पर क्लिक कर ग्रुप में जुड़े।https://chat.whatsapp.com/LIEaUjMEi20EKSKr7UBnkJ
Share This Article
Leave a comment