उदयपुर रैफर के दौरान गर्भवती महिला की 108 एंबुलेंस स्टॉफ ने करवाई सफल डिलेवरी, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ

Bablu Kiloriya
1 Min Read

नीमच। शहर के निवासी एक गर्भवति महिला को जिला चिकित्सालय लाया गया था जिसे चिकित्सको ने उदयपुर रैफर कर दिया था। जिसे उदयपुर ले जाने के दौरान रास्ते में महिला की प्रस्तव पीड़ा अधीक होने पर 108 के ईएमटी द्वारा सफल डिलेवरी करवाई गई है। जानकारी अनुसार नीमच जिला चिकित्सालय से मूलचंद मार्ग यादव मंडी निवासी महिला संजना यादव पति पंकज यादव को 108 एम्बुलेंस से उदयपुर रैफर किया गया। राजस्थान के उदयपुर ले जाते वक्त उदयपुर एयरपोर्ट के समीप महिला को प्रसव पीड़ा अधीक होने लगीं जिसके बाद 108 एम्बुलेंस स्टाप के EMT ज्ञानीश धनगर ने डिस्ट्रीक मेनजर से परमीशन लेकर एंबुलेंस पायलेट मुकेश विश्वकर्मा से एंबुलेंस को साईट में लगवाकर डिलेवरी करवाई जिसमे जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ एवंम सुरक्षित है । एंबुलेंस ईएमटी ज्ञानीश धनगर ने बताया कि हमे ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए परिक्षण दिया जाता है हम ऐसी परिस्थिती निपटने के लिए हमेशा तैयार रहते है। 108 एंबुलेंस स्टाफ ने डिलीवरी के पश्चात जच्चा और बच्चा दोनों को मेडिकल कॉलेज उदयपुर में भर्ती करवाया है।

इस खबर की वीडियो खबर पाने और ऐसी ताजा अपडेट पाने के लिए लिंक पर क्लिक कर ग्रुप में जुड़े।

https://chat.whatsapp.com/LIEaUjMEi20EKSKr7UBnkJ

Share This Article
Leave a comment