अंतर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, अलग अलग स्थानों 13 लाख 60 हज़ार रुपए की कीमत चुराई गई बाइक की जप्त, 4 आरोपी गिरफ्तार

Bablu Kiloriya
2 Min Read

नीमच। जिले की मानसा पुलिस ने अंतर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है पुलिस ने नीमच सहित अन्य अलग-अलग स्थानों से चुराई 13 लाख 60 हजार रुपए की मोटरसाइकिल को जप्त किया है उसके साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी अंकित जायसवाल ने प्रेस वार्ता आयोजित कर पुरे मामला का खुलासा किया है। एसपी ने बताया कि मनासा पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जिले में लगातार हो रही वाहनों की चोरी के मामले में मुखबिर तंत्र को मजबूत किया और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपीयों कि पहचान की जिसमें से पुलीस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। और आरोपियों से तख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि बाइक चोरी की घटनाओं की वारदातों को उन्होंने नीमच, सरवानिया मनासा, मन्दसौर, पिपलिया मंडी व रतलाम के साथ ही पड़ोसी राज्य राजस्थान के निंबाहेड़ा , बेगू, जोगणिया माता व चित्तौड़गढ़ सहित अन्य स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है जिसके बाद आरोपियों की कब्जे से कुल 18 मोटरसाइकिल जप्त की गई है।

पुलीस ने विशाल पिता महेश नायक उम्र 21 साल नि० कचोली थाना मनासा, प्रदिप पिता कैलाश कुमावत उम्र 20 साल नि० उषागंज मनासा, राहुल पिता बंशीलाल परिहार मालवीय उम्र 29 साल नि० भीलगली जुनासात मनासा, सोण्टु उर्फ भुपेन्द्र पिता नंदकिशोर रावत उम्र 23 साल नि० जुनासात मनासा को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलीस ने बताया की योगेश उर्फ बाबु पिता कैलाश व्यास निवासी बडा बघेला मनासा, सुनिल पिता देवकिशन रावत निवासी मांडीया सहित अन्य फरार चल रहे है। जिन्हे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी है।

इस खबर की वीडियो खबर पाने और ऐसी ताजा अपडेट पाने के लिए लिंक पर क्लिक कर ग्रुप में जुड़े।https://chat.whatsapp.com/LIEaUjMEi20EKSKr7UBnkJ

Share This Article
Leave a comment