विभिन्न गांव के किसानों ने कलेक्ट्रेट में दिया ज्ञापन, सोयाबीन का न्यूनतम मूल्य ₹6000 रूपए किए जाने की मांग

Bablu Kiloriya
1 Min Read

नीमच। कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को ग्राम पंचायत जमुनिया खुर्द, चौथखेड़ा, रावत खेड़ा और दुलाखेड़ा के किसान एकत्रित होकर पहुंचे जहां उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर किरण अंजना को दिया है जिसमें किसानों ने मांग की है की मध्य प्रदेश में किसानों से समर्थन मूल्य पर उपार्जन की जाने वाली सोयाबीन की फसल का न्यूनतम भाव ₹6000 प्रति क्विंटल किया जाए। किसानों ने ज्ञापन में बताया कि वह सभी जमुनियाखुर्द चौथखेड़ा रावतखेड़ा और दूलाखेड़ा ग्राम पंचायत के निवासी हैं और खेती कर अपने व परिवार का पालन पोषण करते हैं वर्तमान में शासन सोयाबीन फसलों को कम मूल्य में खरीदी की जा रही है। जिसके चलते किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है और किसान कर्ज में डूब रहा है। किसानों ने सोयाबीन की फसल का दाम बढ़ाकर ₹6000 प्रती क्विंटल की जाने की मांग की है। । इस दौरान ग्राम पंचायत जमुनिया खुर्द, चौथखेड़ा, रावतखेड़ा और दूलाखेड़ा के कई किसान मौजूद रहे हैं।

इस खबर की वीडियो खबर पाने और ऐसी ताजा अपडेट पाने के लिए लिंक पर क्लिक कर ग्रुप में जुड़े।https://chat.whatsapp.com/LIEaUjMEi20EKSKr7UBnkJ

Share This Article
Leave a comment