सेमार्डा गांव में भेड़ पालकों व ग्रामीणों में हुआ विवाद, जनपद सदस्यों ने एसपी कार्यालय में दिया ज्ञापन, मारपीट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग

Bablu Kiloriya
2 Min Read

NMH NEWS नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सेमार्डा में रविवार की देर शाम भेड़ पालको व ग्रामीणों में विवाद हो गया था देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों पक्षों में लाठी डंडों और पत्थरों से जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्ष के आठ लोग घायल हुए हैं इसमें एक जनपद सदस्य प्रताप सिंह भी शामिल हैं। इसी मामले को लेकर जनपद अध्यक्ष शरदबाई धनगर सहित कई जनपद सदस्य एकत्रित होकर एसपी कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन दिया गया है जिसमें उन्होंने मारपीट करने वाले राजस्थान के भेड़ पलकों पर कार्रवाई की मांग की है। मामले में अध्यक्ष शरदबाई ने बताया है कि राजस्थान के भेड़पालको द्वारा जबरदस्ती किसानों के खेत में घुसा दिए गए जिसको बाहर निकलने जब किसान पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की गई इसमें सूचना जनपद सदस्य प्रताप सिंह को भी मिली तो वह भी मौके पर पहुंचे इस दौरान भेड़ पालकों द्वारा उनके साथ लाठी डंडों से मारपीट की गई है जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुए हैं ज्ञापन सौंपकर मारपीट करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है।

इस खबर की वीडियो खबर पाने और ऐसी ताजा अपडेट पाने के लिए लिंक पर क्लिक कर ग्रुप में जुड़े।https://chat.whatsapp.com/Ew6d0NyVmMN21PSTGNPxKu

Share This Article
Leave a comment