अतिथि शिक्षकों ने सीएम के नाम कलेक्ट्रेट में दिया ज्ञापन, अतिथि शिक्षक महापंचायत में की गई घोषणाओं के आदेश जारी करने सहीत रखी अन्य 7 सुत्रीय मांगें

Bablu Kiloriya
2 Min Read

नीमच। अतिथि शिक्षक महासंघ के बैनर तले अतिथि शिक्षक बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय में एकत्रीत हुए। जहा नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम विभिन्न मांगो को लेकर एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर किरण अंजना को दिया है। जिसमें अतिथि शिक्षक की मां पंचायत में की गई घोषणाओं के आदेश जारी कर अमल में लाने की मांग की गई है। इसके साथ ही तत्कालीन साथ और अन्य मांगों को भी जल्द पूरा करने की मांग की गई है ज्ञापन में अतिथि शिक्षकों ने बताया है कि। अतिथि शिक्षक महापंचायत में पुर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर अतिथि शिक्षकों की विभागीय परीक्षा आयोजित करने, अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर अतिथि शिक्षकों की परिक्षा आयोजित कर नियमित करने, वर्तमान में प्रमोशन और स्थानान्तरण प्रक्रिया से बहार न करते हुये रिक्त पदों में वरियता के आधार पर रखने, शिक्षकों को शिक्षक भर्ती में 50%आरक्षण दिए जाने और अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर बोनस अंक दिए जाने की घोषणा की गई थीं जिसे अब तक अमल में नहीं लाया गया है। अतिथि शिक्षकों ने आदेश जारी कर इसे जल्द अमल में लाने की मांग की गई है। इसके साथ ही अतिथि शिक्षकों ने 7 सुत्रीय अन्य मांगे भी रखी है। जिसमें स्कोर कोड के अनुभव के आधर पर प्रतिवर्ष 10 व अधिकतम 15 वर्षों में 150 अंक जोड़े जाने, पोर्टल पर प्रयोगशाला सहायक शिक्षक के पद खोले जाने, सीधी भर्ती स्थानांतरण प्रक्रिया से बाहर हुए अतिथि शिक्षकों को रिक्त पदों पर रखने सहित अन्य 7 सुत्रीय मांगों को जल्द पूरा करने की मांगकी है। अन्यथा अतिथि शिक्षको ने चेतावनी दि है की 4 सितंबर तक मांगे पूरी नहीं की जाएगी और समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाएगा तो 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में अतिथि शिक्षक तिरंगा न्याय यात्रा निकालकर मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचेंगे और अपनी मांगे रखेंगे

इस खबर की वीडियो खबर पाने और ऐसी ताजा अपडेट पाने के लिए लिंक पर क्लिक कर ग्रुप में जुड़े।https://chat.whatsapp.com/Ew6d0NyVmMN21PSTGNPxKu

Share This Article
Leave a comment