केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने पांच अलग अलग कार्रवाई को दिया अंजाम, 1273 किलोग्राम डोडाचूरा, 2 किलो अफीम की जप्त, 7 आरोपी गिरफ्तार, कंटेनर, कार, 2 पिकअप, 3 मोटरसाइकिल भी जब्त 

Bablu Kiloriya
4 Min Read

NMH NEWS नीमच। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच जावरा गरोठ के अधिकारियों ने पांच अलग-अलग कार्रवाइयों को अंजाम दिया है जिसमें में 1273.740 किलोग्राम डोडाचूरा, 2 किलो अफीम की जप्त की गई है। और 7 आरोपी गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ एक कंटेनर एक कार, 2 पिकअप, 3 मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है।

केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), नीमच के अधिकारियों ने 31- 8-2024 को डिगांव माली – कचनारा रोड पर ग्राम जग्गाखेड़ी, थाना नाहरगढ़, तहसील और जिला- मंदसौर (म.प्र.) के पास एक टाटा कंटेनर ट्रक को रोका और उसमें से 941 किलोग्राम (81.150 किलोग्राम डोडा चूरा सहित) वजन के कुल 50 प्लास्टिक बैग बरामद किए। सीपीएस पोस्ता भूसा, 69.200 किलोग्राम पोस्ता भूसा पाउडर और 790.650 किलोग्राम लांस्ड पोस्ता भूसा) एक विशेष रूप से निर्मित गुहा से बरामद किया गया। इस मामले में 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

नीमच/ चलती ट्रक से तेल के डिब्बे व पाउच चोरी करते पकड़े गए 2 चोर, लोगों ने हांथ बांधकर की जमकर धुनाई, वीडियो हुआ वायरल, कौन है ये चोर, क्या है पूरा मामला, देखें वीडियो

31.08.2024 को एक अन्य मामले में, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), गरोठ के अधिकारियों ने गरोठ-शामगढ़ रोड पर, ग्राम बडिया अमरा, पुलिस स्टेशन गरोठ, तहसील-गरोठ, जिला-मंदसौर (म.प्र.) के पास एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप और एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल को उनके रहने वालों के साथ रोका और पोस्ता भूसा के कुल 03 प्लास्टिक बैग बरामद किए जिनका वजन 72.500 किलोग्राम (सीपीएस पोस्ता भूसा के 26 किलोग्राम सहित) था। इस मामले में 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

नीमच जिले से जुड़ी ऐसी ताजा खबरें पाने के लिए क्लिक कर जुड़े NMH न्यूज के WhatsApp ग्रुप में

दिनांक 13.08.2024 को केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), नीमच तृतीय संभाग के अधिकारियों ने कपासन-चित्तौड़गढ़ रोड पर यात्री प्रतीक्षालय के पास, ग्राम पुरोहितो का सावता, थाना चंदेरिया, तहसील चित्तौड़गढ़, जिला चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) पर एक मोटरसाइकिल और उसके चालक को रोककर 2.032 किलोग्राम अफीम बरामद की। इस मामले में 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

 

दिनांक 12/13.08.2024 को, *केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), नीमच* के अधिकारियों ने ग्राम हनुतिया, पुलिस थाना बेगुन, तहसील- बेगुन, जिला- चित्तौड़गढ़ (राज.) के पास जोगणिया माता-रामपुरिया-हनुतिया तिराहा पर एक मारुति सुजुकी ब्रेज़ा कार को रोका और कुल 09 प्लास्टिक बैग बरामद किए जिनका वजन 183.500 किलोग्राम पोस्ता भूसा (जिसमें 48.600 किलोग्राम सीपीएस पोस्ता भूसा, 65.200 किलोग्राम पोस्ता भूसा पाउडर और 69.700 किलोग्राम कच्चा पोस्ता भूसा शामिल है) था।

 

दिनांक 12/13.08.2024 को एक अन्य मामले में, विशेष खुफिया सूचना के आधार पर, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), जावरा सेल के अधिकारियों की एक संयुक्त निवारक टीम ने सीबीएन मंदसौर तृतीय डिवीजन के साथ मिलकर दीपाखेड़ा-साताखेड़ी रोड, ग्राम साताखेड़ी, तहसील सीतामऊ, जिला मंदसौर (म.प्र.) पर इंटरनेशनल नोबल पब्लिक स्कूल के पास एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप और एक एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल को रोका और कुल 08 बोरी पोस्ता भूसा बरामद किया जिसका वजन 76.740 किलोग्राम (जिसमें 54.520 किलोग्राम सीपीएस पोस्ता भूसा शामिल है) था। इस मामले में 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

Share This Article
Leave a comment