विश्व हिंदू परिषद द्वारा शहर में निकाली गई कावड़ यात्रा, गंगोत्री के पवित्र जल से किया गया महादेव का जलाभिषेक

Bablu Kiloriya
2 Min Read

नीमच। विश्व हिंदू परिषद द्वारा बघाना के जायसवाल कॉलोनी में स्थित पुलकितानंद महादेव मंदिर से कावड़ यात्रा निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्ग से होती हुई निकली है। कावड़ यात्रा मंडी रोड स्थित जाजू जी की बगीचे वाले महादेव मंदिर पहुंची जहां पर महादेव का अभिषेक किया गया है। विहिप के विभाग गौरक्षा प्रमुख लक्ष्मण राठौर ने बताया कि श्रावण मास के अवसर पर सुबह जायसवाल कॉलोनी स्थित पुलकितानंद महादेव मंदिर बघाना से कावड़ यात्रा प्रारंभ हुई, जो कि बघाना क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से भ्रमण करती हुई निकली, जो मंडी रोड स्थित श्री जाजू जी की बगीची वाले महादेव पहुंची जहां महादेव जी का अभिषेक किया गया। । कावड़ यात्रा में बग्गी में प्रमुख संत के रूप में महंत हरीओम गिरिजी महाराज व नीमच के ज्योतिषाचार्य पं. लक्ष्मण शर्मा विराजमान थे। वही भक्तों की कावड़ में महंत हरिओम गिरीजी महाराज द्वारा गंगोत्री से लाया गया पवित्र जल भरा हुआ है कावड़ यात्रा में स्वांग धारी बच्चे विशेष श्रृंगार राम जानकी लक्ष्मण के रूप में वाहन में विराजमान रहें। यात्रा के पश्चात महादेव का अभिषेक कर आरती की गई और प्रसादी का वितरण किया गया।

इस खबर की वीडियो खबर पाने और ऐसी ताजा अपडेट पाने के लिए लिंक पर क्लिक कर ग्रुप में जुड़े।https://chat.whatsapp.com/K5FHiKtAihU7SsV5yjH5bW

Share This Article
Leave a comment