नीमच। कलेक्टर कार्यालय में रविवार को अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संगठन द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया है जिसमें 8 सूत्रीय मांगों को जल्द निराकरण करने की मांग की है मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी गईं। नीमच कलेक्टर कार्यालयके साथ अजाक्स संगठन के पदाधिकारी ने जावद और मनासा ब्लाक में भी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापनदिया है।
मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में स्पेशल कोंसिल मध्य प्रदेश द्वारा तैयार पदोन्नति नियम को लागू करने, वर्तमान में बैकलॉग में रिक्त पदों की भर्ती करने, उच्च पदों का प्रभार वरिष्ठता के आधार पर दिए जाने, आउटसोर्सिंग प्रथा को समाप्त कर नियमित नियुक्ति की जाने, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों को प्रत्येक माह की 10 तारीख तक छात्रवृत्ति प्रदान करने, प्रत्येक ब्लॉक में 500 प्रत्येक तहसील में हजार और प्रत्येक जिले में 5000 प्रत्येक संभाग में 10000 एवं प्रदेश की राजधानी में 20000 छात्रों की संख्या वाले छात्रावास खोले जाने, सहित अन्य 8 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया है ज्ञापन में बताया गया है कि अजाक्स संघटन पिछले गई वर्षों से न्यायोचित मांगों को शासन के समक्ष रख रहा है लेकिन शासन द्वारा अधिकांश मांगों की पूर्ति नहीं की गई है। अजाकस की मांगे पूरी नहीं होने पर भोपाल में प्रांतीय निर्देशानुसार आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। इस दौरान अजाक्स संगठन के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थितरहे हैं।