चारागाह की भूमि पर किए गए अतिक्रमण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अधिकारी सहित पुलिस प्रशासन का अमला मौजूद

Bablu Kiloriya
1 Min Read

बबलु किलोरिया नीमच । जिले के मनासा तहसील में प्रशासन द्वारा एक कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है प्रशासन द्वारा चारागाह की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को जेसीबीकी सहायता से हटाने की कार्रवाई की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारी सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद है।

मिली जानकारी अनुसार मनासा तहसील के अंतर्गत आने वाले उचेड गांव में सर्वे नंबर 217 की चरागाह भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा था। इसके बाद नायब तहसीलदार के आदेश पर ग्राम पंचायत उचेड़ के सरपंच सचिव व पंचों की उपस्थिति में सर्वे नंबर 217 पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से हटाया गया है। बताया जा रहा है कि गांव के ही चार लोगों ने गोचर की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा था जिसकी शिकायत पंचायत द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को की गई थी। जैसे ही प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गोचर भूमि को आवे अतिक्रमण से मुक्त करने के निर्देश दिए जिसके बाद बुधवार को नायब तहसीलदार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस की मौजूदगी में गोचर की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने पहुंचे। खबर लिखे जाने तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाईजारी है।

Share This Article
Leave a comment