नीमच। यूजीसी ने नई संशोधित सूची जारी की है और अपनी त्रुटी सुधारते हुए ज्ञानोदय युनिवर्सिटी का नाम डिफाल्टर लिस्ट से हटा दिया है । ज्ञात हो यूजीसी ने जून माह में यूनिवर्सिटीज की डिफाल्टर सूची जारी की थी जिसमे देश के कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के नाम थे । ज्ञानोदय यूनिवर्सिटी , वैष्णव यूनिवर्सिटी इंदौर सहित एमपी की चार अन्य यूनिवर्सिटी जिन्होंने समय रहते सारी औपचारिकताएं विधिवत रूप से पूरी करली थी व इसी कड़ी में लोकपाल की नियुक्ति 20 मई 2024 को की जा चुकी थी । उनका नाम भी जब लिस्ट में प्रकाशित हुआ तो ज्ञानोदय यूनिवर्सिटी व अन्य यूनिवर्सिटी ने इसका खंडन किया व यूजीसी से स्पष्टीकरण मांगा गया इस पर 25 जून को यूजीसी द्वारा इस त्रुटी को अतिशीघ्र सही करने व जल्द ही संशोधित सूची जारी करने का आश्वासन मेल द्वारा दिया गया , जिसके तहत यू जी सी द्वारा संशोधित लिस्ट जारी की गई है । ज्ञानोदय अपने अस्तित्व में आने के बाद से अपने संपूर्ण कार्य विधिवत रूप से संपादित कर रही है । ज्ञानोदय यूनिवर्टी की कुलाधिपति डॉ. माधुरी चौरसिया ने विद्यार्थियो से अपील की है की व किसी भी प्रकार के भ्रम और पुराग्रह की स्थिति में ना रहे व प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेवे।