नीमच। जिले के मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरखेड़ा दातोली गांव में एक 22 वर्षीय महिला की मौत का मामला सामने आया हे ।मृतक महिला के मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या की आरोप लगाए हैं और मनासा शासकीय अस्पताल के सामने चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम की सूचना मिलती ही एसडीओपी विमलेश उईके, मनासा थाना प्रभारी शिवकुमार यादव सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। और परिजनों को समझाइश दी गई।
मृतक महिला के भाई लवकुश गरासिया ने बताया कि उसकी बहन पूजा के साथ उसके पति कप्तान बंजारा द्वारा आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर मारपीट की जाती थीं। इसके साथ ही पैसों की मांग की जाती थी। शुक्रवार को भी उसके साथ विवाद कर उसकी हत्या कर दी गई है और उसे शासकीय अस्पताल ले जाकर छोड़ दिया गया है ससुराल पक्ष के लोगों ने हमें कोई भी सूचना नहीं दी अन्य लोगों से जैसे ही हमें सूचना मिली तो हम मनासा की शासकीय अस्पताल पहुंचे जहां पर ससुराल पक्ष का कोई भी मौजूद नहीं था। फिलहाल महिला के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी है।
मृतक महिला के परिवार ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक महिला के परिवार ने ससुराल पक्ष पर हत्या के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है इसी को लेकर शासकीय अस्पताल के सामने चक्का जाम किया और महिला का पोस्टमार्टम तब तक नहीं होने दिया गया जब तक कि मृतक महिला के पति को हिरासत में नहीं लिया गया। मृतक महिला के पति को हिरासत में लेने के बाद परियों ने चक्का जाम खोला है।
एसडीओपी बोले जांच के बाद होगी स्थिति स्पष्ट
एसडीओपी विमलेश उईके ने बताया की प्रथम दृष्टियां में मामला महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का लगता है, और महिला के पति को हिरासत में लिया है, महिला का पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी स्तिथि स्पष्ट हो पाएगी। मामले में आगे की जांच जारी है