जिले की थाना पुलिस और यातायात पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई, 514 वाहनों के बनाए चालान वसूला 2 लाख 48 हजार 900 रूपए का समन शुल्क 

Bablu Kiloriya
1 Min Read

नीमच। यातायात पुलिस द्वारा नीमच जिले के सभी थानों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों वाहनों पर कार्रवाई की गई है जिसमें बीते 6 दिनों में 514 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई कर 248900 समन शुल्क वसूला गया है।

1. सायरन/हूटर के विरुद्ध कार्यवाही – 05 चालान 15000/- रुपयंे

2. बिना नम्बर प्लेट एवं नम्बर प्लेट गलत तरीके से उपयोग करना – 92 चालान 46000/- रुपयंे

3. वाहन द्वारा ध्वनि प्रदुषण – 08 चालान 8000/- रुपयंे

4. किसी भी परिवहन यान पर किसी विज्ञापन की युक्ति आकृति या लेखन का प्रदर्शन-17 चालान 8500/-रुपयंे

5. अपारदर्शी शीशों का उपयोग वाहन में करना – 16 चालान 8000/- रुपयंे

6. वाहन पर नीली, लाल, सफेद, पीली लाईट का अवैध रूप से प्रयोग – 10 चालान 5,000/- रुपयें

7. अन्य वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही – 366 चालान 158400/– रुपयें

 

इसी प्रकार कुल 514 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई है। और 2348900 का समन शुल्क वसूला गया है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment