मनासा वन विभाग रेस्क्यू टीम ने शासकीय नाले से एक विशालकाय मगरमच्छ का रेस्क्यू कर सुरक्षित गांधी सागर जलाशय में छोड़ा सोमवार को देर शाम 4:00 बजे करीब मनासा वन विभाग उप वन मंडल अधिकारी आर आर परमार को सूचना मिली के गांव नई ननोर के पास शासकीय नाले मे एक विशालकाय मगरमच्छ कहीं से निकलकर गांव के पास नाले में घूम रहा है । जिससे दहशत का माहौल बन गया । सूचना पर वन विभाग अधिकारी ने तत्काल मामला संज्ञान मे लेते हुए रेस्क्यू टीम को मौका स्थल रवाना किया । रेस्क्यू टीम ने ग्रामीण जनों की मदद से 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उक्त विशालकाय मगरमच्छ को पिंजरे मे लिया । मगरमच्छ 12 फीट लंबा और 2 क्विंटल वजनी था जो पूरी तरह स्वस्थ था जिसे वन विभाग टीम द्वारा सुरक्षित गांधी सागर जलाशय में छोड़ा गया ,मगरमच्छ रेस्क्यू के दौरान रेस्क्यू प्रभारी बीएस हाडा वाहन चालक प्रेमसिंह गोड़ एवं वाहन चालक आत्माराम मीणा का सराहनीय कार्य रहा ।