NMH NEWS नीमच। भारतीय प्रशासनिक सेवा 2018 बैच के अधिकारी अमन वैष्णव ने शनिवार को नीमच जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) का पदभार संभाल लिया। वे ग्वालियर नगर निगम आयुक्त के पद से स्थानांतरित होकर नीमच आए हैं। झांसी, उत्तर प्रदेश के निवासी वैष्णव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा झांसी में पूरी की। उन्होंने दिल्ली के हिंदू कॉलेज से बीए ऑनर्स की पढ़ाई की। मात्र 22 वर्ष की उम्र में आईएएस में चयनित होकर मसूरी में प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसके बाद वे धार जिले में प्रशिक्षु आईएएस के रूप में पदस्थ रहे। अमन वैष्णव धार, नरसिंहगढ़ (राजगढ़) के एसडीएम, झाबुआ और रतलाम जिला पंचायत के सीईओ, और अनुपपुर में एडीएम के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। शनिवार को पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने जिला पंचायत कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों की परिचयात्मक बैठक ली। पंचायत और ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन की जानकारी ली।उन्होंने जिला पंचायत में स्वीकृत और रिक्त पदों की जानकारी मांगी। रिक्त पदों की पूर्ति के लिए प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए। न्यायालयीन प्रकरणों पर उन्होंने कहा कि सभी मामलों में जवाब और दावा समय पर पेश करना सुनिश्चित करें। पंचायत प्रकोष्ठ को निर्देश दिया कि भवन अनुज्ञा के लिए सभी ग्राम पंचायतों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जोड़ा जाए। ऑडिट रिपोर्ट की ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित करने और मनरेगा में लेबर नियोजन बढ़ाने के निर्देश भी दिए।इस मौके पर जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ अरविंद डामोर, सभी परियोजना अधिकारी और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

