गौ सेवकों और महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में दिया ज्ञापन, मामला श्री हरि गौशाला गिरदौड़ा की गोचर भूमि पर अतिक्रमण

Harish Meena
2 Min Read

NMH NEWS नीमच।  कलेक्टर कार्यालय में शुक्रवार को गौसेवकों और गिरदौड़ा की महिलाओं ने ज्ञापन दिया है ज्ञापन कलेक्टर हिमांशु चंद्र के नाम संयुक्त कलेक्टर संजीव साहू को दिया गया है श्री हरि गौशाला की गोचर की भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण को रोकने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि गिरदौडा गांव में श्री हरि गौशाला संचालित है। जिसका संचालन महिला आजीविका समूह द्वारा किया जाता है। यह गायों का पालन पोषण व देखरेख इस समूह द्वारा की जाती है तहसीलदार द्वारा 5 एकड़ भूमि गौशाला के लिए चिन्हित करने हेतु आदेश प्रदान किया गया था जिस पर पटवारी द्वारा सीमांकन किया जाना है । परंतु वर्तमान में ग्राम सरपंच लीलाबाई पति नाथूलाल माली द्वारा पटवारी से मिलकर जमीन का सीमांकन नहीं किया जा रहा है। जबकि इसी जमीन पर 5 वर्ष पुर्व में पूर्व सरपंच द्वारा गौशाला की सीमांकन कर तार फेंसिंग करवाई थी।5 सितंबर को गिरदौड़ा के सरपंच लीलाबाई के पति नाथूलाल द्वारा लोगों से रुपए लेकर गौशाला की जमीन पर तार फेंसिंग को तुड़वाकर मंदिर बनाने के नाम पर अवैध भूखंड के लिए अतिक्रमण कर लिया और निर्माण करवाया जा रहा है उसकी जानकारी गौशाला संचालक समूह की अध्यक्ष मंजू कुंवर को लगी तो इसका विरोध किया इस दौरान सरपंच पति द्वारा मंजू कुंवर को डराया धमकाया गया है और पद से हटाने के साथ ही झूठे मामले में फसाने की धमकी दि है। ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि गोचर की भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण को रोका जाए।

Share This Article
Leave a comment