नीमच कलेक्टर कार्यालय में एडवोकेट दर्शन शर्मा द्वारा नवागत कलेक्टर हिमांशु चंद्र को हनुमंतिया व्यास में हुए फर्जी पट्टा लेकर किए गए जमीन घोटाले को लेकर मंगलवार को शिकायत की गई। जिसमें कलेक्टर ने नियमानुसार कार्रवाई का आश्वाशन दिया है। 
एडवोकेट दर्शन शर्मा ने बताया कि हनुमंतिया व्यास में बीपीएल सूची और आवासहीन सूची में नाम दर्ज करवाकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने अलग-अलग पट्टे आवंटित करवाए और 10 हज़ार वर्ग फिट पर एक आलीशान बंगला बनाया जिसका नाम ओम शांति निवास है। यह मकान ओमप्रकाश अहिर व उसके परिवार का है। इसकी शिकायत लगातार जनसुनवाई में की जा रही है। जांच प्रतिवेदन बनकर भी तैयार हो गया है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। एक बार फिर नवागत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा को शिकायती आवेदन दिया है। जिस पर नवागत कलेक्टर ने बात को अच्छे से सुना और समझा है इसके बाद कलेक्टर ने एसडीएम को पट्टे निरस्त का आदेश जारी करने व इसके साथ ही जनपद सीईओ को सरपंच और सचिव पर एफआईआर दर्ज करने हेतु निर्देशित किया है। इस खबर की वीडियो खबर पाने और ऐसी ताजा अपडेट पाने के लिए लिंक पर क्लिक कर ग्रुप में जुड़े।https://chat.whatsapp.com/LIEaUjMEi20EKSKr7UBnkJ

