Manasa : नीमच जिले के साथ साथ मनासा में भी हिंदू जागरण मंच के तत्वावधान में आगामी आने वाली पठान फिल्म में फिल्माए गए अश्लील दृश्य व बेशर्म रंग गाने को लेकर विरोध प्रकट करके कारगिल चोराहे पर गृरूवार को दोपहर साढ़े 12 बजे लात घूसो से मारकर पुतला को जलाकर विरोध प्रकट करके चेतावनी दी की मनासा के सिनेमा हॉल में फिल्म नही चलने देंगे। हिंदू जागरण मंच के सदस्यो ने कहां कि सनातन धर्म मैं भगवा रंग को पवित्र रंग माना गया है जिसको हमारे साधु-संतों के द्वारा भी धारण किया जाता है उसका अपमान दीपिका पादुकोण व शाहरुख खान के द्वारा बड़ी बेशर्मी पूर्ण तरीके से गाने में फिल्माया गया है जिससे हमारी हिन्दू भावना को ठेस पहुची है, इसलिए यह दश्य हटाया जाए। इस मोके पर खण्ड संयोजक कमलेश कारपेन्टर, खंड सह संयोजक घनश्याम धनगर,नगर संयोजक वीरेन्द्र सोनी, नगर कार्यकारिणी सदस्य दुष्यंत योगी, मुकेश पुरोहित, प्रेमसागर सोलंकी, सुदर्शन चोखडा, जिला सह संयोजक मंगल ग्वाला, जिला कार्यकारिणी सदस्य शशिकांत शर्मा एडवोकेट मनासा मौजूद रहे