बोरखेड़ी कला के नाले में लाश मिलने से फैली सनसनी, ग्रामीणों की लगी भीड़, हत्या कर नाले में फेकने की आशंका

Harish Meena
1 Min Read

नीमच सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बोरखेड़ी कला के नाले में शुक्रवार की सुबह लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी गई है।

बोरखेड़ी कला के ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया है कि बोरखेड़ी कला बड़ी पुलिया के यहां नाले में शुक्रवार की सुबह एक लाश दिखाई दी। जिसमें हत्या की आशंका जताई जा रही है ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह लाश मिली है वहां पर बड़ी पुलिया पर पाइप पर खून के निशान भी दिखाई दे रहे हैं। और मृतक के हाथ भी बंधे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है की किसी ने हत्या कर उसे नीचे फेंक दिया होगा । ग्रामीणों ने पुलिस को लाश मिलने की जानकारी दी है। पुलिस मौके पर पहुंची है और लाश को बाहर निकलवाया है । फिलहाल मृतक की पहचान भी नहीं हो पाई है।

Share This Article
Leave a comment