राजस्थान में घूमने की 9 सबसे अच्छी जगह, जानिए राजस्थान प्रमुख पर्यटन स्थल – Rajasthan Major Tourist Places

Harish Meena
8 Min Read

भारत में स्थित राजस्थान एक अच्छा लोकप्रिय पर्यटन राज्य है यहा गुमने लायक बहुत ही जगह है जहा पर पर्यटक घुमने आते है और खूब मोज मस्ती करते है आज हम आपको इस लेख में राजस्थान के लोकप्रिय 9 स्थानों के बारे में जानकारी देने वाले है जहा पर अगर आप राजस्थान आते है तो आपको एक बार जरुर घूमना चाहिए, राजस्थान में आपको समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत की इमारतें देखने को मिल जाएगी जो पर्यटकों की भारी भीड़ को अपनी और आकर्षित करती हैं, चाहिए इस लेख के माध्यम से राजस्थान के लोकप्रिय पर्यटन का आनन्द लेते है,

 

राजस्थान का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जयपुर (Jaipur famous tourist destination of Rajasthan)

 

राजस्थान की राजधानी जयपुर है जो जयपुर को “गुलाबी शहर” के रूप में जाना जाता है, राजस्थान का जयपुर शहर ऐतिहासिक स्मारकों और संरक्षित इमारतों से प्रसिद्ध है जयपुर शहर आपको राजपूतों और मुगलों के युग की जानकारी देता है, जयपुर में ज्यादातर गुलाबी रंग देखने को मिलेगा इस लिए जयपुर को “गुलाबी शहर” कहा जाता है, आप जयपुर में हवा महल, जल महल, आमेर किला, मोती डूंगरी गणेश मंदिर, जयगढ़ फोर्ट, नाहरगढ़ फोर्ट, अम्बर फोर्ट, सिटी पैलेस, रामबाग पैलेस, जंतर मंतर आदि जगहों पर घूम सकते हो साथ ही आपको रहने के लिए आलीशान होटलों भी मिल जाएगी,

 

राजस्थान का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जोधपुर (Jodhpur famous tourist destination of Rajasthan)

आपको जोधपुर में चमकदार नीली इमारते और खुबसुरत घर देखने को मिलेंगे, साथ ही आपको यहा बेहतरीन स्थान भी देखने को मिलेंगे, बता दे की जोधपुर शहर 13वीं शताब्दी में मारवाड़ साम्राज्य का एक हिस्सा था, जोधपुर में आपको राजपूत साम्राज्यों के किले एवं ऐतिहासिक इमारतें देखने को मिलेगी जो अपनी और पर्यटको को आकर्षित करती है, यह आये पर्यटको को अतीत की झलक देखने को मिलती है, राजस्थान के जोधपुर में आप मेहरानगढ़ फोर्ट, मंडोर गार्डन, खेजरला किला, मोती महल, फूल महल, चामुंडा माताजी मंदिर, उम्मेद भवन पैलेस, बालसमंद झील, घंटा घर जेसे ऐतिहासिक जगहों पर आप घूम सकते है

 

राजस्थान का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल उदयपुर (Udaipur famous tourist destination of Rajasthan)

भारत के राजस्थान में स्थित उदयपुर चहरो और से सुंदर अरावली पहाड़ियों से घिरा हुआ है उदयपुर राजस्थान एक बहुत खुबसूरत शहर है, सन् 1559 ईस्वी में उदय सिंह इस शहर की खोज की थी और इसको अपनी राजधानी बनाया था, उदयपुर में खुबसूरत झीले और महले है इस कारण इसको “सीटी ऑफ़ पैलेसेस”, “सीटी ऑफ़ लेक्स” और “पूर्व का वेनिस” जेसे नामो से जाना जाता है आप उदयपुर में सिटी पैलेस, पिछोला झील, जग मंदिर, ताज लेक पैलेस, जगदीश टेम्पल, सज्जनगढ़ पैलेस, सहेलियों की बड़ी जेसी जगहों पर घूम सकते है और यहा के स्पेसल भोजन का भी लुफ्त उठा सकते है

 

 

राजस्थान का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चित्तौड़गढ (Chittorgarh famous tourist destination of Rajasthan)

दोषतो चित्तौड़गढ़ मौर्य वंश के समय का है, महान शासक महाराणा प्रताप और भक्ति संत मीरा बाई का जन्म चित्तौड़गढ़ में ही हुआ था, यहा आपको चित्तौड़गढ़ का किला देखने को मिलेगा जो पुरे भारत में प्रसिद्ध है, साथ ही आपको बता दे की चित्तौड़गढ़ का किला रानी पद्मावती से भी जाना जाता है, बता दे की रानी पद्मावती ने इसी किले में जौहर किया था, अगर आप चित्तौड़गढ़ घुमने आ रहे है तो आप  कालिका माता मंदिर, गोमुख कुंड, महा सती, राणा कुंभ पैलेस, मीरा मंदिर और सतीश देवरी मंदिर पर घूम सकते है ये घुमने के लिए अच्छे स्थान है,

 

राजस्थान का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जैसलमेर (Jaisalmer famous tourist destination of Rajasthan)

राजस्थान के जैसलमेर को “गोल्डन सिटी” के नाम से भी जाना जाता है, और राजस्थान में अच्छी घुमने की जगहों में से एक जैसलमेर है यहा दोपहर के समय में सूरज का एक अनोखा नजारा देखने को मिलता है जैसलमेर थार रेगिस्तान की रेत के बिच में स्थित है, जैसलमेर में आपको बलुआ पत्थर की इमारते देखने को मिलेगी, आप जैसलमेर जैसलमेर का किला, बड़ा बाग, पटवों-की-हवेली, सैम सैंड ड्यून्स, थार हेरिटेज म्यूजियम, गडीसर झील, नथमल की हवेली जेसी जगहों पर घूम सकते है, साथ ही यहाँ आपको राजस्थान की संस्कृति भी देखने को मिलेगी,

 

 

राजस्थान के धार्मिक पर्यटन स्थल अजमेर (Ajmer religious tourist places of Rajasthan)

अजमेर राजस्थान के बिच में स्थित एक खूबशुरात जिला है यह एक पवित्र शहर है अजमेर शहर की स्थापना महाराजा पृथ्वीराज चौहान के पुत्र अजयराज चौहान ने सन् 1133 ईस्वी में की थी, पहले अजमेर शहर को अजय मेरु के नाम से जाना जाता था लेकिन समय के साथ इसका नाम अजमेर रख दिया गया, अजमेर अपने विशाल किलों, महलों और धर्मिक स्थल के कारण पूरी भारत में प्रसिद्ध है, अगर आप अजमेर घूम रहे है तो आप अजमेर शरीफ दरगाह, किशनगढ़ किला, फॉय सागर लेक, आनासागर लेक, नारेली जैन मंदिर, साईं बाबा मंदिर स्थानों पर घूम सकते है,

 

राजस्थान का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बीकानेर (Rajasthan’s famous tourist destination Bikaner)

बीकानेर शहर 15वीं शताब्दी का एक अस्तित्व है, बीकानेर को राठौर राजपूत शासक राव बीका बनाया था, इसकी जमीन को लेकर राजपूत और जाट शासकों में लंबे समय तक झगडे थे, बीकानेर में स्थापत्य रत्नों की कमी नहीं है, बीकानेर में पुरानी इमारतों का एक विशाल संग्रह है जो आपको 13-15वीं शताब्दी की शैलियों की याद दिला देगा, आप बीकानेर में चुनागढ़ किला, श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर, करणी माता मंदिर, लालगढ़ पैलेस, गजनेर झील जेसी जगहों पर घूम सकते है,

 

राजस्थान के धार्मिक पर्यटन स्थल पुष्कर (Pushkar religious tourist places of Rajasthan)

राजस्थान में घुमने के लिए धार्मिक स्थलों में से एक पुष्कर है जो एक पवित्र जिला है साथ ही पुष्कर भारत के तीर्थ स्थलों में से एक है, यहा झील भगवान शिव के आंसुओं द्वारा बनाई गई है, पुष्कर शांति दर्शाता है, पुष्कर में आप पुष्कर झील, ब्रह्मा मंदिर, सावित्री मंदिर, आप्तेश्वर मंदिर, वराह मंदिर, रंगजी मंदिर और मान महल शहर जेसी जगहों पर घूम सकते है,

 

राजस्थान का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल माउंट आबू (mount abu famous tourist destination of rajasthan)

माउंट आबू राजस्थान में घुमने की जगहों में से एक है माउंट आबू में घुमने हर साल कई सेलानी आते है, माउंट आबू अरावली पर्वत श्रृंखला की ढलानों पर स्थित है, माउंट आबू में वन्यजीव अभयारण्य, ट्रेवर का मगरमच्छ पार्क, नक्की झील, दिलवाड़ा, अचलगढ़ किले के खंडहर पर घूम सकते है, माउंट आबू आपको रेगिस्तान की गर्मी से दूर ले जाता है,

Share This Article
Leave a comment