हाईवे पर चल्दु की पुलिया के समीप खंभों से भरी ट्राली पलटी, हाइवे पर खंबे बिखरने से लगा जाम

Harish Meena
1 Min Read

नीमच। महू -नसीराबाद हाईवे पर बुधवार की शाम 5 30 बजे के करीब ट्रैक्टर से भरी एक ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके चलते हाईवे पर जाम लग गया है। बताया जा रहा है कि खंभों से भरी ट्रैक्टर ट्राली नीमच की ओर से मंदसौर की तरफ जा रही थी इसी दौरान चलदू की पुलिया के समीप ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित हो गया जिसके चलते ट्राली पलटी खा गई है और ट्राली में भरे हुए खंभे पूरे मार्ग पर बिखर गए हैं जिसके कारण हाइवे पर लंबा जाम लग गया है हादसे में कोई जनहानी नहीं हुई है।

Share This Article
Leave a comment