सुबी में पिस्टल से फायर कर किया जानलेवा हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार, दो नीमच जिले के निवासी, पिस्टल व कारतुस के साथ कार जब्त

Harish Meena
3 Min Read

छोटीसादड़ी। पुलिस ने सुबि गांव में सोमवार रात्रि को वाहन में सवार होकर आए तीन लोगों द्वारा पिस्टल से फायर कर जानलेवा हमला करने के आरोपियों को 24 घण्टे में गिरफ्तार किया है।वही हमले में प्रयुक्त पिस्टल मय दो जिन्दा कारतुस व घटना में उपयोग में लाई गई कार को पुलिस जब्त किया है। सीआई दीपक कुमार बंजारा ने बताया कि सुबि गांव निवासी अंकित जाट ने मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 12 जून को रात्री में करीब 3:30 बजे के आस पास केसरपुरा कलां थाना जावद जिला नीमच मध्यप्रदेश निवासी भगतसिह पुत्र मांगीलाल जाट, घसुण्डी बामनी थाना नीमच सीटी जिला नीमच मध्यप्रदेश निवासी विक्रम उर्फ विक्की पुत्र विष्णुप्रसाद पुरोहित, सुबी थाना छोटीसादडी निवासी नन्दकिशोर उर्फ किशोर पुत्र घरवर सिह आंजना तीनों ही एक टाटा अल्ट्रोज गाडी जिसके रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 44 जेडबी 0279 लेकर खड़े होकर उसके जीजा भगतसिह पिस्टल से जान से मारने की नियत से हमारे उपर फायरिंग करने लगा। हमने दरवाजे बन्द करके अपनी जान बचाई। जिन्होने पिस्टल से करीब 5-6 राउण्ड फायर किये तथा जान से मारने की नियत से धमकियां दी। हमने दरवाजा नहीं खोला। कुछ समय बाद ये तीनों ही अपने गाडी लेकर भाग गये। फायरिंग के निशान मेरे घर पर स्पष्ट दिखाई दे रहे है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते घटनास्थल पर पहुंच कर घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया। मौके पर फायर किये गये कारतुस के 6 खाली केस को जब्त कर आरोपियों की तलाश की गई। तीनों ही आरोपी भगतसिंह, विक्रम व नन्द किशोर को 24 घण्ट के भीतर डिटेन कर गिरफतार किया गया। आरोपियों के कब्जेशुदा कार टाटा अल्ट्रोज को जब्त की गई। आरोपियों द्वारा प्रार्थी व उसके परिवार वालों को जान से मारने की नियत से जिस पिस्टल से फायर किया गया पिस्टल मय दो जिन्दा कारतुस को आरोपियों की निशादेही से बरादम किया गया। आरोपियों को 17 जून तक पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे है। जिनसे घटना के बारे में जाँच की जारही है।

Share This Article
Leave a comment